SSC CPO SI Online form 2020

SSC ने अपनी Official Website ssc.nic.in पर SSC CPO SI की परिक्षा के लिये Official Notification जारी कर दिया है । SSC ने अपना यह नोटिफिकेशन 17 जून 2020 को जारी किया है । जिसमे SI, CAPF, दिल्ली पुलिस, तथा अन्य पोस्ट के  लिये कुल पदो की संख्या 1564 है । इच्छुक अभ्यार्थी इस पोस्ट को पूरा पढे क्योकि हम आज आपको इस पोस्ट मे SSC CPO SI Online form 2020 परिक्षा से जुङी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ।


SSC CPO परिक्षा 2020


SSC CPO की फुल फार्म Staff Selection Commission Central Police Organisation होता है जिसे हिंदी मे कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संगठन कहा जाता है । और यह परिक्षा SSC के द्वारा आयोजित करायी जाती है । इस परिक्षा के लिये आवेदन 17 जून 2020 से प्रारंभ हो गया है जो कि 16 जुलाई 2020 तक होगा इच्छुक अभ्यार्थी SSC की Official Website पर जाकर अपना आवेदन भर सकते है । आपको यह जानना भी जरूरी होगा की SSC CPO भर्ती की प्रथम पेपर की परिक्षा 29 सितम्बर 2020 से लेकर 5 अक्टूबर 2020 तक होगा  तथा प्रथम पेपर मे उत्तर्णी छात्रो के द्वितीय पेपर की परिक्षा 1 मार्च 2021 को होना तय किया गया है ।



ssc cpo si online form 2020



SSC CPO SI परिक्षा  की महत्वपूर्ण तिथियाँ 


  • आवेदन की प्रथम तिथि        17 जून 2020
  • आवेदन की अंतिम तिथि             16 जूलाई 2020
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि         18 जूलाई 2020 
  • ऑफलाइन माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तिथि      22 जूलाई 2020
  • प्रथम पेपर परिक्षा तिथि  29 सितम्बर से लेकर 5 अक्टूबर 2020 तक 
  • द्वितीय पेपर परिक्षा तिथि  1 मार्च 2021


SSC CPO Exam Vacancy Details 


इस परिक्षा मे पदो की कुल संख्या 1564 



पद  कुल सीट
 SI in Delhi Police (Male)  91
 SI in Delhi Police (Female) 78
 SI in CAPF 1395

SSC CPO परीक्षा फीस 


  • Genaral तथा OBC  के लिये -100 Rs
  •  SC तथा ST के लिये    - 0 Rs
  • सभी महिलाओं के लिये - 0 Rs
  • परिक्षा फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग से जमा करे अथवा ऑफ E लाइन चालान बनवाकर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के किसी भी शाखा मे जमा करे । 

योग्यता 


भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है तथा दिल्ली SI के पोस्ट के लिये साथ मे ड्राइविंग लाईसेंस का होना भी जरूरी है । 


शारिरिक योग्यता 


  • जनरल / OBC / SC मेल के लिये Hight 170 cm तथा  Chest 80 - 85 cm 
  • ST मेल के लिये Hight 162.5 cm तथा  Chest 77 - 82 
  • जनरल / OBC / SC फिमेल के लिये Hight 157 cm
  • ST फिमेल के लिये Hight 154 cm अनिवार्य है । 

 

Age Limit  आयु सीमा 


  • अधिकतम आयु  - 25 Year 
  • न्युनतम आयु - 20 Year

आयु की यह गणना 01 / 01 / 2021 से की जायेगी अर्थात अभ्यार्थी की आयु  02 / 01 / 1996  से लेकर  01 / 10 / 2001 के बीच मे होनी चाहिये । और अधिक जानकारी के लिये आप SSC की Official website https://ssc.nic.in/पर आप visit  कर सकते है । 


SSC CPO Exam Pattern paper first 



Subject No of Questions Max Marks
Quantitative Aptitude 50 50
English Comprehension 50 50
Genaral Intelligence and Reasoning 50 50
Genaral Knowledge and Genaral Awareness 50 50
  1. पेपर 1 MCQ Type का होगा अर्थात इसमे चार विकल्प दिये जायेगे जिसमे से सही विकल्प का चुनना होगा ।
  2. पेपर 1 मे कुल चार सेक्सन होंगे सभी सेक्सन मे 50 प्रश्न होंगे ।
  3. प्रत्येक प्रश्न एक एक नंबर के होगा तथा कुल समय 2 घंटे का होगा।
  4. प्रत्येक गलत Answer पर 0.25 अंक काट लिये जायेंगे ।
तो ये था हमारा आज का पोस्ट SSC CPO SI Online form 2020 आपको यह कैसा लगा हमे कमेंट मे जरूर बतायें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ